जबलपुर । रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में भोपाल मण्डल पर पोस्ट इटारसी में 13 अप्रैल को सहायक उप निरीक्षिक संजय जनोरिया एवं आर. योगेश कुमार, आरक्षक राकेश मीणा एंव अपराध खुफिया शाखा भोपाल से प्रधान आरक्षक सूरज सिंह तोमर द्वारा नर्मदापुरम स्थित आकाश ट्रेवल्स के संचालक आदित्य जुगानी को 1 यूजर आईडी की जांच की गई, जिसने उक्त आईडी स्वयं की होना व पर्सनल आईडी से 1 टिकट कीमत रूपये 1500 एवं 109 इस्तेमाल टिकट कीमत रूपये 2 लाख 35 हजार 608 सहित कुल टिकट 110 कीमत रूपये 2 लाख 37 हजार 108 की टिकटें बनाई गई। कार्यवाही के दौरान आरपीएफ पोस्ट इटारसी लाकर आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम धारा 143 के तहत तथा जाँच में यह भी पाया गया की पूर्व में भी आउटपोस्ट होशंगाबाद पर रेल अधिनियम धारा 143 के तहत 10 फरवरी 2022 दर्ज होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
कम्प्यूटर और सीपीयू किए जब्त
इसी प्रकार एक और घटना में पोस्ट रानी कमलापति पर रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मंडल साइबर सेल से प्राप्त संदिग्ध यूजर आईडियों की छानबीन हेतु टीम गठित की जिसमे उप निरीक्षक अरविंद ओझा, सहायक उप निरीक्षक आरके बौरासी, प्रधान आरक्षक मुकेश सैनी और आरक्षक राहुल रघुवंशी के द्वारा कार्यवाही करते हुए चूना भट्टी कोलार रोड स्थित सडाना मेडिको पहुंचे जो मेडिकल शॉप के साथ साथ रेलवे ई टिकट बनाने का कार्य करता है पर रेड की गई जिसके दुकानदार सुधीर सडाना को अवैध टिकटों के व्यापार में संलिप्त पाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 अलग-अलग व्यक्तिगत यूजर आईडियों से तैयार 1 नग लाइव ई टिकिट कीमत 819 रुपये व 63 नग यूज्ड टिकिट कीमत 1 लाख 69 हजार 387 रुपये सहित कुल बरामद ई-टिकिटों की संख्या 64 नग कुल कीमत 1 लाख 70 हजार 206 रूपये व एक नग कम्प्यूटर सीपीयू को जप्त किया गया।
कोटा मण्डल पर भी हुई कार्यवाही
इसी तरह कोटा मण्डल के अंतर्गत पोस्ट शामगढ़ पर रेल आरक्षित ई टिकटो की कालाबाजारी के तहत कार्यवाही करते हुए रेल सुरक्षा बल आउट पोस्ट भवानीमण्डी के क्षेत्राधिकार में दिनांक 13 अप्रैल को उप निरीक्षिक राम अवतार शर्मा, सहायक उप निरीक्षिक मोरपाल मीना, प्रधान आरक्षक अरविन्द कुमार मलिक एवं आरक्षक अरूण कौशिक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी की जाँच हेतु एवं प्राप्त मोबाईल नम्बर के आधार पर भवानीमण्डी पचपहाड रोड पर स्थित प्रियांश ई-मित्र की दुकान पर पहुंचकर दुकान संचालक सूरज अग्रवाल से यूजर आईडी के सम्बन्ध में पुछताछ करनें पर उक्त पर्सनल यूजर आईडी अपनी होना व रेलवे के आरक्षित ई-टिकटो को किराया राशि से अधिक कमीशन लेकर ग्राहको को बेचना स्वीकार किया। रेल आरक्षित ई-टिकटो का अवैध कारोबार का पाया जानें पर आरोपी को आरपीएफ आउट पोस्ट भवानीमण्डी पर लाया गया और रेल अधिनियम धारा 143 के तहत नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही की गई। पर्सनल यूजर आईडी बनाये गए पूर्व यात्रा के कुल 49 रेल ई टिकटों का रिकॉर्ड प्राप्त हुआ जिनकी कुल किराया राशि 52 हजार रुपये पाई गई।