अगले एक हफ्ते तक रहेगा शहर में बारिश और आंधी का दौर...मौसम विभाग का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव


जबलपुर ।
शहर में एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ बारिश को दौर शुरू हो गया था। मौसम विभाग के आज से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है जो 4 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण आने वाले महीने मई के शुरुआती सप्ताह में भी मौसम बदला ही रहेगा। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। जिसके चलते जबलपुर में अगले 4 दिन बारिश होने की संभावना रहेगी।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस नमी के कारण ही बादल, आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं, कश्मीर में जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वे राजस्थान से गुजर रहे हैं। इस कारण भी बारिश का दौर चल रहा है। इससे अप्रैल में दिन-रात के तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। अगले 5 दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post