जबलपुर। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का आज सुबह शहर आगमन हुआ। अल्प प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भूगोलिक स्थिति में हमने अखंड भारत बना लिया है। विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में लोकसभा से कम हंगामा और काम ज्यादा हुआ है।
हंगामा तो चलेगा, क्योंकि विधानसभा कोई शमशान घाट नहीं कि यहां आकर सब चुप होकर देखते रहेगें। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक चुनकर जाते है और आमजन समस्याओं को उठाते है। हमारा काम विधानसभा को बाजार नहीं बनने देना है। शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी से सिर्फ सरकार का नुकसान है। अहाते बंद करने से समाज पर भी थोड़ा असर पड़ेगा।