जबलपुर। वेरावल से चलकर जबलपुर की ओर आने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस को इन दिनों घण्टों मदल महल स्टेशन पर खडा किया जा रहा है। जिसके चलते जबलपुर तक आने यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है। गाडी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस सप्ताह में रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को वेरावल जक्शन से जबलपुर के लिए प्रस्थान करती है। इस ट्रेन का वेरावल से प्रस्थान करने का समय सुबह 10 बजे का है। जो दूसरा दिन जबलपुर स्टेशन पर दोहपर 1ः25 मिनिट पर पहुंचती है। लेकिन लगभग पिछले 2 महीनों से इस ट्रेन को वेरावल जक्शन से छूटने के बाद मदन महल स्टेशन पर 1 से 2 घण्टों तक खडा कर दिया जाता है। जिस कारण जबलपुर स्टेशन तक आने वाले यात्रियों को मदन महल स्टेशन पर घण्टों टेन इंतजार करना पड रहा है । ऐसा आए दिन हो रहा कि यह ट्रेन जबलपुर रेलवे पर 1 से 2 घण्टा देरी से पहुंच रही है।
यात्रियों ने लगाए परिचालन विभाग पर आरोप
हाल ही में वेरावल जक्शन से जबलपुर की ओर सफर करने वाले सौरभ यादव, प्रतीक पांडे, उमेश यादव सहित अनेक यात्रियों ने बताया कि वे इस ट्रेन से जबलपुर आ रहे थे। मदन महल स्टेशन पर पहुंचते ही इस ट्रेन को लगभग 1 घंटे 20 मिनिट मदन स्टेशन पर खडा कर दिया गया । यात्रियों ने बताया कि वे इस असमंजस में ट्रेन में बैठे रहे की गाडी अब चलेगी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनको कई घण्टें ट्रेन में बैठे रहना पडा। यात्रियों ने रेलवे के परिचालन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबलपुर स्टेशन से लम्बी दूरी की ट्रेनों को छोडने के लिए वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस को जबरन मदन महल स्टेशन पर घण्टों खडा किया जा रहा है। जिस कारण यात्रियों को मजबूरन मदन महल स्टेशन पर उतर भारी-भरकम किराया देेने के बाद टैक्सियों से शहर की ओर जाना पड रहा है। इस ट्रेन के आए दिन लेट हो जाने यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है।