जबलपुर। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चैक करने के बाद 4 वर्षीय मासूम बालिका को मृत घोषित कर दिया। इस मामलें में थाना संजीवनीनगर अन्तर्गत चौकी धनवंतरीनगर में आज 50 वर्षीय विष्णु प्रसाद चौधरी निवासी गंगानगर ने सूचना दी कि बीती शाम वह पनागर से अपनी मोटर सायकल में अपने लड़के साहिल, दादी लच्चो बाई एवं ममेरी बहन 4 वर्षीय कुमारी भूमि चौधरी को ग्राम बड़खेरी थाना पनागर से मोटर सायकल में पीछे बैठाकर बायपास होकर गढ़ा आ रहे थे। इसी दौरान रेल्वे बहदन पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही अज्ञात कार के चालक ने मोटर सायकल में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चैक करने पर डाक्टर द्वारा 4 वर्षीय भूमि चौधरी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।
Tags
jabalpur