रेल समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री तोमर...250 युवाओं को बाटेंगे नियुक्ति पत्र

जबलपुर
। बेरोजगार युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं में चयन के उपरान्त नियुक्ति पत्र देने हेतु जबलपुर मंडल के द्वारा अगामी 13 अप्रैल गुरूवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध मे वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा ने बताया कि जबलपुर मे चौथा रोजगार मेला मदन महल स्टेशन के निकट उत्सव सामुदायिक भवन में प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा। मेले मे मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। रोजगार मेले का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन प्रारंभ होगा। इसके उपरांत श्री तोमर द्वारा रेलवे, बैंक, उच्च शिक्षा, डिफेंस आदि विभागों के 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेगे।
अधिकारियों ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण
इस आयोजन को लेकर आज गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार गुप्ता के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी  सुबोध विश्वकर्मा, विराट गुप्ता, संजय मनोरिया आदि अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम विवेक शील ने स्थल पर लाइट, साऊन्ड, बैठक व्यवस्था आदि की समीक्षा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post