नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई...1 लाख से अधिक की प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन की जब्त


जबलपुर ।
नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज संयुक्त रूप से चंडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दिव्य एक्सप्रेस के सामने त्रिपाल हाउस की गोडाउन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। शासन द्वारा प्रतिबंधात्मक अमानक प्रकार की पॉलीथिन संग्रह करने का बड़ा कारोबार त्रिपाल हाउस के द्वारा किया जा रहा था, जिसकी खबर मिलने पर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए 62 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक जब्त की गई है। स्थल पर ही पंचनामा तैयार कर गोडाउन को सील किया गया और संचालिक के ऊपर 1 लाख 10 हजार रूपये का जुर्माने स्पॉट फाइन के रूप में वसूल किया गया। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन क्रय, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं उपयोग करने वालो के विरूद्ध नगर निगम एवं मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत् आज उक्त कार्रवाई की जाकर 62 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक लगभग 1 लाख 10 हजार रूपयों की जब्त करते हुए गोडाउन को सील किया गया है। कार्यवाही में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज, रवीन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post