जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा समर में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01101/01102 एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य समर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01101 एलटीटी से बनारस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 2 एवं 6 मई को एलटीटी स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 12:20 बजे, जबलपुर 4:30 बजे, सतना 8:25 बजे और बुधवार को दोपहर 4 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01102 बनारस से एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार 3 एवं 7 जून को बनारस स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 12:30 बजे, जबलपुर 3:30 बजे, इटारसी 8:55 बजे और गुरुवार को रात 11:55 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।
साप्ताहिक चलेगी एलटीटी-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार समर स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 6-6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 4 मई से 8 जून तक एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 12:20 बजे, पिपरिया 1:40 बजे, जबलपुर 4:30 बजे, कटनी प्रात: 7 बजे, मैहर 7:42 बजे, सतना 8:25 बजे और शुक्रवार को रात्रि 9:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 5 मई से 9 जून तक समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना दोपहर 12:10 बजे, मैहर 12:48 बजे, कटनी दोपहर 1:30 बजे, जबलपुर दोपहर 3:25 बजे, पिपरिया शाम 6 बजे, इटारसी 7:55 बजे और रविवार को सुबह 7:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
Tags
jabalpur