जबलपुर । पति द्वारा आत्महत्या करने बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में थाना संजीवनीनगर में 56 वर्षीय मोहनलाल मेहरा निवासी तिलहरी गोराबाजर ने सूचना दी कि उसकी बहू शशि मेहरा अपने बच्चे यमन मेहरा, नमन मेहरा और बहू आरती मेहरा के साथ रहती थी। 27 अप्रैल को यमन मेहरा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिसके चलते उसकी बहू शशि मेहरा की बहू 24 वर्षीय आरती मेहरा पति स्व. यमन मेहरा निवासी एलआईजी भूकम्प कालोनी संजीवनीनगर में फांसी लगा रही थी। जिसे आरती मेहरा की नंद प्रीति झारिया, शशि मेहरा और मोहल्ले के लोग बचाकर मेडिकल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
असहनीय दर्द के चलते लगाई फांसी
थाना मझौली में हरदौल मोहल्ला मझौली में एक महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 32 वर्षीय चंद्रभान रैकवार निवासी हरदौल मोहल्ला मझौली ने बताया कि बीती रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो गये थे। दूसरे दिन सुबह उसकी पत्नी ने चाय बनाई एवं 56 वर्षीय उनकी माता हल्दी बाई को चाय देनेे के लिए कमरे में गया तो वे कमरे में नहीं थीं। जिसके बाद उसने बाजू वाले कमरे में देखा तो उसकी मां जमीन पर पड़ी हुई थी और गले में रस्सी का फंदा फसा हुआ था। युवक के मुताबिक उसकी मां की आंखों में काफी दर्द रहता था जिस कारण उन्होने दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कल ली है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।
नशे में लगाई फांसी
इसी प्रकार थाना माढोताल में 20 वर्षीय नितिन पटैल निवासी प्रभातनगर माढोताल ने सूचना दी कि बीते दिन उसके पिता 40 वर्षीय हल्लेलाल पटैल शराब के नशे में घर आये थे और पीछे वाले कमरे में सोने चले गये थे। इसके बाद घर के सभी लोग भी सामने वाले कमरे में सो रहे थे। दूसरे दिन सुबह उठे तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं ख्ुाला। जिसके बाद कमरे के रोशन दान से झंाककर देखा तो उसके पिताजी सीलिंग में पंखा टांगने वाले कुंदे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटके हुए थे। जिसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों की मदद से कमरे की दीवाल में होल कर दरवाजे की कुंंडी खोली लेकिन जब तक उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
Tags
jabalpur