जबलपुर। एक हाईवा में चोरी की रेत ले जाते वाहन चालक को पुलिस ने नाकांबदी लगाकर पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक हाईवा नीले रंग का जिसमें चोरी की रेत परिवहन कर जबलपुर तरफ से बरेला की तरफ आ रहा है। सूचना पर जैन मंदिर के सामने बरेला में नाकाबंदी कर बिना नम्बर के हाईवा को रोका गया। जिसको चैक करने करने उसमें रेत लोड होना पायी गई। हाईवा चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम 35 वर्षीय संतोष रजक निवासी ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर बताया। वहीं रेत के संबंध में पूछताछ करने पर रायल्टी एवं कागजात नहीं होना बताया गया। इसके अलावा एक पर्ची मिली जिसमें गाडी का नम्बर और खदान का नाम कुसली लिखा हुआ था। पूछताछ करने पर चालक ने हाईवा मालिक रामजी पटैल निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के कहने पर चोरी से रेत ग्राम कुसली घाट से नर्मदा नदी की रेत लेकर ग्राम जमुनिया बरेला जाना बताया। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के कब्जे से हाईवा मय रेत के जप्त करते हुये हाईवा चालक एवं हाईवा मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की।