जबलपुर। बीती शाम 2 पक्ष बलवा कर आपस में भिड गए और जमकर मारपीट की। जिसके बाद दोनों पक्षांे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में थाना ओमती में बीती रात 41 वर्षीय राशिद अली निवासी छोटी ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि उसकी गुरंदी में लोहे की दुकान है। 10 अप्रैल को उसके मामा वहीद अली के साथ आजाद अली के भाईयों ने मारपीट की थी। इसी दौरान शाम को छोटी ओमती चौक में वहीद अली, फैजान अली, सैयद साकिब अली, भाई वहीद अली, अबरार अली एवं जावेद अली पहुंचे थे। उसी समय आजाद अली एवं गुल्लूमामा बेसवाल, एजाज एवं मुसाहिद अली तलवार तथा मुजामिम्ल अली छुरा लेकर सभी ने एकाएक हम सभी पर हमला कर दिया एवं गाली गलौज की। इस दौरान एजाज अली ने उस पर तलवार से हमला किया उसने हाथ से रोका जिससे उसे अंगूठे के पास चोट आ गई। वहीं गुल्लूमामा ने बेसबाल से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी, उसके भतीजे फैजान अली को मुसहिद एंव मुजामिम्ल ने मारपीट कर सिर, चेहरा पीठ में चोट पहुंचा दी। भतीजा सैयद साकिब पर आजाद अली ने बेसबाल से हमलाकर चोट कर दिया। इस दौरान छोटी ओमती पर उसके मामा जावेद खड़े थे। उनकी क्रेटा कार में भी तोड़फोड़ कीे तथा मामा जावेद अली से एजाज, मुजाम्मिल एवं गुल्लूमामा लिपट गये जिससे गले सोने की चैन गिर गई।
दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने
वहीं 22 वर्षीय आशिफ अली निवासी छोटी ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह कपड़े का व्यवसाय करता है। बीती दोपहर उसके चाचा एजाज अली ने मस्जिद की जमीन के कब्जे की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम को दिये जाने पर मस्जिद का नाप राजस्व के आरआई ने किया था। एबरार अली ने बत्तमीजी की थी तभी मौके पर उसके चाचा एजाज अली बगैरह खड़े थे। इसी घटना को लेकर जावेद अली, बाहिद अली, माजिद अली उर्फ मज्जन, सब्बन अली, राशिद अली उर्फ पप्पू एक क्रेटा कार में आये एवं मोहल्ले के अबरार अली उर्फ भुल्लन, इरफान अली उर्फ अफ्फू , फैजान अली, हरबाज अली, आरिफ अली, आदिल अली, साकिब अली आये और गाली गलौज करने लगे, अपने क्रेटा कार से जावेद अली ने डंडा निकाल कर डंडे से हमलाकर उसे सिर में चोट पहुॅचा दी। तभी बीच बचाव करने आजाद अली, ऐजाज अली, मुसाहिद अली, सैफ अली, सुजाद अली एवं जहीद कोठी आये और बीच बचाव किये बीचबचाव में आजाद अली को दाहिने हाथ की उंगली, सैफ अली केा दोनों हाथ, पीठ, तथा सुजाद अली केा कंधे में चोट आयी। मारपीट कर सभी जान से मारने की धमकी दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।