जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा ’बैसाखी पर्व’ के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली- अशोकनगर-नई दिल्ली’ के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशायों में पश्चिम मध्य रेल के अशोकनगर से प्रारंभ होकर बीना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली से अशोकनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल दिन मंगलवार को नई दिल्ली स्टेशन से 12ः10 बजे प्रस्थान कर बीना 10ः15 बजे और अगले दिन बुधवार को मध्यरात्रि 12ः05 बजे अशोकनगर स्टेशन पहुंचेगी।
ये रहेंगे गाडी के हाल्ट
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर से नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल दिन शनिवार को अशोकनगर स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर बीना 7ः30 बजे और अगले दिन रविवार को सुबह 4ः50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।