जबलपुर। हमला करने की फिराक से सुअरमार बम लेकर खडे एक आरोपी को पुलिस ने पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी काला पेंट एवं नीली शर्ट पहने हुए दीनदयाल चौक से ग्रीनसिटी रोड नया पुल के पास सफेद रंग के थैले में सुअरमार बम रखे हुए किसी केा मारने की फिराक खडा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां पर पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम 31 वर्षीय गोलू उर्फ रोहित उपाध्याय निवासी शारदा मंदिर के पास नई बस्ती माढ़ोताल बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर हाथ में पकडे एक थैले सेें 2 सुअरमार बम रखे हुए मिले। पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ रोहित उपाध्याय से सुअर मार बम जब्त करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोज चौधरी, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, शैलेन्द्र की भूमिका रही।
जबलपुर। हमला करने की फिराक से सुअरमार बम लेकर खडे एक आरोपी को पुलिस ने पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी काला पेंट एवं नीली शर्ट पहने हुए दीनदयाल चौक से ग्रीनसिटी रोड नया पुल के पास सफेद रंग के थैले में सुअरमार बम रखे हुए किसी केा मारने की फिराक खडा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां पर पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम 31 वर्षीय गोलू उर्फ रोहित उपाध्याय निवासी शारदा मंदिर के पास नई बस्ती माढ़ोताल बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर हाथ में पकडे एक थैले सेें 2 सुअरमार बम रखे हुए मिले। पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ रोहित उपाध्याय से सुअर मार बम जब्त करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोज चौधरी, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, शैलेन्द्र की भूमिका रही।