जबलपुर । ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते दर्जन भर से ज्यादा जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि काजल हास्पिटल के बाजू में कुछ जुआरी बिजली के खम्बे की लाईट के नीचे ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां बिजली खम्बे के नीचे लाईट की उजाले में कुछ जुआरी फड़ लगाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गए आरोपियों ने अपने नाम अजय केवट निवासी शुभलाभ कालोनी अधारताल, उमेश सेन निवासी कटरा, सचिन केवट निवासी धनी की कुटिया, चंदन ठाकुर निवासी आनंद नगर जेडीए ग्राउण्ड अधारताल, मोनू चौकसे निवासी अभिनंदन हास्पिटल के पास अधारताल, दिलीप पटैल निवासी धनी की कुटिया, रूपेश केवट निवासी अशोकनगर अधारताल, धरीराम केवट निवासी जेडीए बगीचा रविन्द्र नगर अधारताल बताया। पुलिस ने मौके से जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 6 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक श्यामनंदन सिंह, आरक्षक इंद्रजीत, पंकज, पवन, मनीष तिवारी की भूमिका रही।