अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने कसा शिकंजा


जबलपुर ।
रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर कार्रवाई की गई। जबलपुर मण्डल में पोस्ट कटनी में 29 अप्रैल को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त जबलपुर, रेल सुरक्षा बल कार्यालय के माध्यम से प्रेषित संदिग्ध यूजर आईडी के वेरीफिकेशन हेतु जारी निर्देशों के आधार पर कार्यवाही के तहत सहायक उप निरीक्षक सुनील सिहं बघेल एवं स्टॉफ द्वारा  34 वर्षीय अनिल अवस्थी निवासी-तिलक कॉलेज रोड, जाग्रति कालोनी, आचार्य विनोवा भावे वार्ड जिला-कटनी से मोबाईल से पूछताछ की गई तो उसने लालचवश पर्सनल यूजर आईडी व जीमेल एकाउंट से ई-रेल टिकट बनाकर ग्राहकों को टिकट मूल्य से 20-50 रूपये तक अतिरिक्त कमीशन लेकर बेचना स्वीकार किया । जांच दौरान उसके कब्जे से एक मोबाईल जियो सिम लगी हुई है मिली। आरपीएफ द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से बनायी गई कुल 37 नग (यात्रा की जा चुकी) ई-रेल टिकटें जिनकरी कीमत 44 हजार 155 रूपये को जब्त करते हुए  आरोपी के विरूद्ध रेल अधिनियम धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post