60 एकड में फैली गेहूं की फसल में लगी आग... कई मकान भी आए चपेट में


जबलपुर।
जिले में पड रही भीषण गर्मी के कारण आए दिन कही न कही आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं । ऐसा ही हादसा दोपहर के वक्त हुआ जहां आग लगने से लगभग 60 एक में लगी लाखों रूपए कीमत की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं इस आग की चपेट में खेत के आसपास बने 10 मकान भी बुरी तरह जलकर खाक हो गए। जानकारी के मुताबिक पाटन-मनकेड़ी रोड के भैरवघाट पिपरिया गांव के खेतों में दोपहर को अचानक ही आग भड़क गई, कुछ ही देर में आग ने कई खेतों को अपनी लपेट में ले लिया और लगभग 60 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने से गांव के लगभग 10 मकान भी जल गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

कई जानवर हुए हादसे का शिकार 

आग लगने का कारण फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस हादसें में कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लपेटों ने घरों में बंधे जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिनसे उनकी मौत हो गई हैै।


Post a Comment

Previous Post Next Post