जबलपुर। आज जीतो परिवार की पहल पर 65 शहरों और 28 देशों में एक साथ अहिंसा-स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संस्कारधानी में में शुरुवात प्रात: 6 बजे से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अगुवाई में की गई । अहिंसा-स्वच्छता दौड़ में 25 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शहर के दिव्यांगजनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
धावकों को बाटे पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की प्रतियोगिता में भाग लिए धावकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, केंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन, अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अनेक लोग उपस्थित रहे।