जबलपुर । चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को ग्वारीघाट पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में थाना ग्वारीघाट में बीती रात 17 वर्षीय सुनील चौधरी निवासी गली नम्बर 5 ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह अपने साथी करण चौधरी, शनि चौधरी, कन्नू चौधरी के साथ भण्डारा खाने के लिये रात में बिगबजार के सामने गया था। इसी दौरान नरेन्द्र डेरी से मठा लेकर दोस्तों के साथ घर जा रहा था तभी पारस बेन, शरद केवट नरेन्द्र डेयरी के सामने आये तथा दोपहर में उसके मोबाइल से हुये गाली गलौज कर शरद केवट ने चाकू निकाला एवं जान से मारने की नियत से हमलाकर करण चौधरी के पेट में चोट पहुंचा दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर 22 वर्षीय पारस बेन निवासी गली न. 1 बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट एवं 20 वर्षीय शरद केवट निवासी कृष्णा हाईट के बाजू से पटेल मोहल्ला को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रशांत मानेश्वर, प्रधान आरक्षक संदीप पाण्डे, आरक्षक अजय की भूमिका रही।
24 घण्टे के अंदर दबोचे गए चाकू से हमला करने वाले आरोपी...
byDesk 1
-
0