2 क्षेत्रों में कार्यवाही करने पहुंचा नगर निगम का अमला...जमकर हुआ बवाल, जेसीबी के सामने लेटे लोग

जबलपुर। आज सुबह लगभग दो अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम का अमला अतिक्रमण की कार्यवाई करने 
। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ लोग अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। जिन्हें पुलिस द्वारा बल का प्रयोग कर हटाया गया। इसके बाद फिर मकान तोडऩे की कार्रवाई जारी की गई। जानकारी के मुताबिक खेरमाई मंदिर के पास एक मकान मालिक द्वारा नए मकान का निर्माण करवाया गया था। जिसका कुछ हिस्सा अवैध बनाया गया था। 
इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज सुबह नगम निगम का अमला पुलिस बल के साथ मकान तोडने के कार्रवाई करने पहुंचा था। तभी वहां के लोगों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई लोग जसीबी मशीन के आगे लेट गए जिन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया और फिर अतिक्रमण की कार्रवाई हो पाई।
नया पुल के पास भी कार्यवाही करने पहुचा अमला
इसी प्रकार अधारताल स्थित नया पुल के पास एक मकान मालिक द्वारा अवैध सीढीयों का निर्माण करवाया गया था। जिसे शिकायत मिलने के बाद नगर निगम का अमला आज तोडऩे के लिए पहुंचा था। इस दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हुई, हांलाकि बाद मे नगर निगम द्वारा मोहलत देते  हुए कार्यवाही रोक दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post