जबलपुर । जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 2 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 38 कोविड के सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें से 3 मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच गई हैं।
10 और 11 अप्रैल को होगी मोकड्रिल
लगातार कोविड मरीज मिलने के बाद तैयारियों के आकलन के लिए जिले सहित प्रदेश भर में 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। जिसमें हॉस्पिटल के बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों को चला कर देखा जाएगा। वहीं खामियां मिलने पर उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा।
10 और 11 अप्रैल को होगी मोकड्रिल
लगातार कोविड मरीज मिलने के बाद तैयारियों के आकलन के लिए जिले सहित प्रदेश भर में 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। जिसमें हॉस्पिटल के बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों को चला कर देखा जाएगा। वहीं खामियां मिलने पर उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा।