जबलपुर । एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड जीप के पलटने से एक युवती की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह मझगवा से कुंडम आ रही कमांडर जीप का चालक गाड़ी चलाते समय अपना नियंत्रण खो बैठा । इस दौरान गाड़ी आगे जाकर पलट गई जिसपर मौके पर ही एक युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कमांडर जीप ओवरलोडेड थी जिसमें लगभग 25 लोग सवार थे
2 दिन बाद होना थी युवती की शादी
इस घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिन्होंने क्षेत्र के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । इस दौरान घायलों ने पुलिस को बताया कि हादसे में मृतक हुई युवती की 2 दिन बाद शादी थी।