जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा समर में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01751 रीवा से पनवेल समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 24 अप्रैल से 25 जून तक रीवा स्टेशन से मध्य रात्रि 12:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 1:50 बजे, मैहर 2:23 बजे, कटनी 3:50 बजे, जबलपुर 6:20 बजे, नरसिंहपुर 7:43 बजे, गाडरवारा 8:13 बजे, पिपरिया सुबह् 8:45 बजे, इटारसी 10:25 बजे, हरदा 11:20 बजे, खंडवा 1:15 बजे, भुसावल दोपहर 3:10 बजे, नासिक रोड़ शाम 7:10 बजे, कल्याण रात 10:40 बजे और 11:35 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी मे ये रहेगा समय
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल से रीवा समर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 25 अप्रैल से 27 जून तक पनवेल स्टेशन से मध्य रात्रि को 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात को 8:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी के गाड़ी के हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।