जबलपुर । जीतो परिवार, नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में अहिंसा के मार्ग पर विश्व में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने तथा संस्कारधानी जबलपुर के स्वच्छता अभियान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित करने आगामी 2 अप्रैल को जबलपुर में अहिंसा रन का भव्य आयोजन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अगुवाई में किया जायेगा। इस आयोजन जबलपुर के सभी आयुवर्ग, धर्म, संस्कृति के शामिल धावकों के स्वागत के लिए आयोजन के मार्गो पर आकर्षक रंगोली सजाई जायेगी। वहीं जगह-जगह स्वागत के लिए मंच एवं मनोरंजक सुविधाएं रहेंगी जहां पर स्वच्छता एवं अहिंसा परमोधरम की धुन के बीच धावक उत्साह और भरपूर उमंग के साथ दौड़ेगें तथा अहिंसा और स्वच्छता का संदेश देगें। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए ।
28 देशों के लोग होंगे शामिल
अहिंसा रन में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दूतों के साथ देश के 65 महानगरों एवं विदेशी धरती पर 28 देशों के लोग भी शामिल होकर अहिंसा का संदेश देगें। जानकारी के मुताबिक यह अहिंसा रन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज की जाएगी, जिसमें जबलपुर की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी ।