विद्युत पोल लगाने उपयंत्री ने मांगी रिश्वत...लोकायुक्त ने किया ट्रेप

जबलपुर। लोकायुक्त की टीम द्वारा सिवनी स्थित मुंगवानी विद्युत केंद्र में पदस्थ उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी उपयंत्री द्वारा एक व्यक्ति को अलग से रिश्वत की रकम लेने के लिए रखा गया था। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस कप्तान संजय साहू ने बताया कि ग्राम खैरीटेक जिला सिवनी निवासी 37 वर्षीय सुरेन्द्र पिता राजकुमारसिंह ठाकुर ने मुंगवानी स्थित विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में किसान बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार व एलटी पोल लगाना था। जिसका एसेसमेंट करने के लिए उपयंत्री जगदीश पिता यतेन्द्र परिहार द्वारा 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद पीडि़त ठेकेदार सुरेन्द्रसिंह द्वारा इस बात की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस कप्तान से की गई थी।
रकम लेने रखा था एक व्यक्ति
पीडि़त की शिकायत के बाद आज लोकायुक्त की टीम द्वारा मुंगवानी विद्युत केन्द्र पहुंचकर 28 वर्षीय नरेन्द्र पिता शिवकुमार बंदेल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उपयंत्री जगदीश परिहार व उसके प्राइवेट कर्मचारी नरेन्द्र बंदेल के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से मुंगवानी विद्युत केंद्र में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। लोकायुक्त की टीम द्वारा रिश्वत की रकम जब्त कर कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post