जबलपुर । राज्य शासन ने शनिवार शाम 75 आईपीएस और एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का तबादला रतलाम कर दिया गया है। तथा निवाडी एसपी टीके विद्यार्थी को जबलपुर की कप्तानी सौंपी गई है।
सुश्री सिमाला प्रसाद को पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर नियुक्त किया गया है। रेल एसपी विनायक वर्मा को छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही कटनी जिले की कमान अभिजीत कुमार रंजन को, रजत सकलेचा को मंडला, अमित कुमार को नरसिंहपुर, अभिषेक तिवारी को सागर, विवेक सिंह को रीवा, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को सिंगरौली एसपी की कमान सौंपी गई है।