तेज रफ़्तार ट्रक ने मचाया कोहराम...चपेट में आये दर्जन भर से ज्यादा लोग

मण्डला। मंडला जिले के बिछिया नगर में एनएच-30 पर आज एक तेज रफतार ट्रक ने अनियंत्रित होकर शहर में खड़े कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से एक  डेढ़ माह के सहित लगभग 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मासूम को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है वहीं  अन्य लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक लकड़ियों से भरा ट्रक रायपुर की तरफ से आ रहा था। इस दौरान वह बिछिया नगर में आकर वो बेकाबू हो गया और सड़क पर खड़े 10 से ज्यादा वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान कई लोग अपनी जान बचाते हुए नजर आए।


पुलिस की हिरासत में चालक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिछिया नगर के बीच से नेशनल हाईवे से गुजरता है जो अव्यवस्थित है। आज दोपहर के वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक, कार, ऑटो, बाइक व स्कूटी को कुचलते और घसीटते हुए करीब आधा किमी दूर तक ले गया। ट्रक की टक्कर के बाद एक ऑटो घिसटता हुआ दुकान में घुस गया। पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है।












 


Post a Comment

Previous Post Next Post