अरेस्ट हैवान : वेलडन पुलिस कप्तान...मासूम का दुष्कर्मी नटवारा से हुआ गिरफ्तार

जबलपुर। शहरपुरा स्थित नटवारा में हुई 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को मासू के माता-पिता द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया था। जहां पर खेत में बने मकान के बाहर बहादुर कम्पनी की हवाई चप्पल, कच्चा चिकिन और एक देशी शराब की बोटल बरामद की गई थी। इस मामले के बाद पुलिस द्वारा टीमें गठित कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। साथ ही घटना स्थल खेत में बने मकान के आसपास के गाँव नटवारा, बरगी आदि क्षेत्रों में टीमों को भेजकर घटना स्थल मिली बहादुर कम्पनी की हवाई सम्पल के सम्बंध में पूछताछ की गयी साथ ही चिकन बेचने वालों में मिले हुलिये के सम्बंध में जानकारी ली गयी। पूछताछ के दौरान संदेह के आधार पर 22 वर्षीय  हल्कू गौड़ पिता कल्लू गौड़ निवासी ग्राम नटवारा का जो कि पीडि़ता की टपरिया के दूसरी ओर के खेत में बनी टपरिया में रहता था। उसको अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।   
यह था पूरा घटनाक्रम
शहपुरा थाना के नटवारा गांव में 21 मार्च की रात 3 वर्षीय मासूम अपने माता-पिता के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सों रहीं थी। रात करीब 3 बजे मां नींद खुली तो बच्ची गायब थी। बच्ची के गायब होते ही माता-पिता उसे ग्रामीणों के साथ तलाश करने लगे। जानकारी के मुताबिक रात को डायल-100 की सूचना दी गई और पुलिस आई और बच्ची को काफ़ी देर तलाश भी किया, पर बच्ची नहीं मिली। बुधवार की सुबह बच्ची अपने घर से 2 खेत छोड़ दूर घायल अवस्था में मिली। जहां पर मासूम बहुत डरी हुई थी और लगातार रो भी रहीं थी। बच्ची की मां ने जब पूछा तो वह रोते हुए बोली कि कोई अंकल रात को उसे अपने साथ ले गए थे, इतना बोलकर वह फिर रोने लगी। डरे सहमे परिवार वाले बच्ची को लेकर सुबह सीधे शहपुरा थाने पहुंचे, पर थाने में महिला अधिकारी ना होने के कारण पाटन थाने से विवेचना अधिकारी को बुलाना पड़ा, इस दौरान करीब 3 घंटे बच्ची अपने माता-पिता के साथ थाने में बैठी रहीं। महिला अधिकारी आने के बाद ही बच्ची को इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जबलपुर एल्गिन भेजा गया। पुलिस ने आरोपी हल्कू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाही के  दौरान थाना प्रभारी शहपुरा श्यामलाल वर्मा, थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान, थाना शहपुरा में पदस्थ उप निरीक्षक आरके तिवारी, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post