सट्टा-पट्टी का नरेश...

जबलपुर।
शहर के व्यस्त तम इलाके में पिछले कई वर्षो से कुख्यात सटोरिए द्वारा बडे पैमाने पर सट्टा पट्टी का कारोबार किया जा रहा है। इस सटोरिए के ठिकाने पर पुलिस द्वारा कई बार रेड मारी गई, परंतु इसका काम अभी भी जैसा का तैसा चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निवाडगंज गल्ला मंडी में कई वर्षो ने सटोरिए नरेश ठाकुर द्वारा बडे पैमाने पर सट्टा पट्टी का कारोबार संचालित किया जा रहा है। सटोरिए के इस ठिकाने पर दिनभर सटटा खेलने वालों की भीड़ जुटी रहती है। वहीं सटोरिए नरेश ठाकुर द्वारा सट्टा-पट्टी के इस कारोबार के लिए कई लडकों को भी काम पर लगाया गया है। जो सटटा खेलने वालों को बकायदा पर्ची भी देते है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सटोरिए नरेश ठाकुर द्वारा अपने अडडे पर जिंदाबलि नामक खेल खिलाया जाता है। जिसको खेलने के लिए दिनभर लोगों की भीड जुटी रहती है।
चंद दिनों पहले हुई थी कार्यवाही
अभी कुछ दिनों पहले ही निवाडग़ंज गल्ला मंडी स्थित सटोरिए नरेश ठाकुर के अडडे पर क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस को देख मौके से उनका सरगना नरेश ठाकुर फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस को मौके से नगद रूपए, कैलकुलेटर और सटटा बुक भी बरामद की थी।
कार्यवाही के तुरंत बाद चालू हो गया था काम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली पुलिस की गई इस छापेमारी के थोडी देर बाद ही सटोरिए नरेश ठाकुर का व्यापार दुबारा चल पडा था। ऐसा पहली बार नहीं, कई बार हो चुका है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई बार पहले भी कार्रवाई की जा चुकी हैं। लेकिन सटोरिए नरेश ठाकुर का सट्टा-पट्टी का काम कभी भी टस का मस नहीं हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post