श्रीराम नवमीं एवं हिन्दू सेवा परिषद् एकादश स्थापना दिवस पर निकलेगी विशाल गदा यात्रा ...

जबलपुर। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हिन्दू सेवा परिषद् के एकादश स्थापना दिवस एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर 31 मार्च को विशाल गदा  यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। हिन्दू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने जानकारी देते हुये बताया कि गदा यात्रा संस्कारधानी की पहचान बन चुका है तथा यह गदा यात्रा पुन: ऐतिहासिक बनेगी जिसमें संस्कारधानी के संत महात्माओं की विशेष उपस्थिति के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता श्री राजूदास जी महाराज (हनुमानगढ़ी, अयोध्या), श्री गुरूशरणजी महाराज (पाण्डोखर सरकार धाम, दतिया), दिल्ली से हिन्दू ईको सिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा आएंगे। साथ ही हिन्दू जनजागृति के प्रचारक हनुमंत रमेश शिन्दे कार्यक्रम में उपस्थित होगें। हिन्दू सेवा परिषद् के सौरभ जैन ने बताया कि शुक्रवार को प्रात:11 बजे नौदरा ब्रिज स्थित हनुमानजी के मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चौक, कमानियागेट, फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पत्ती होते हुये पुन: हनुमान मंदिर नौद्ररा ब्रिज में सम्पन्न होगी।
तीन जिलों में निकलेगी यात्रा
हिन्दू सेवा परिषद् के मुताबिक इस वर्ष मध्यप्रदेश के तीन जिलो में जबलपुर, मण्डला एवं सिवनी में 31 मार्च को ही गदा यात्रा निकलेगी। इस दौरान
अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, गौरव साहू, धीरज ज्ञानचंदानी, नितिन सोनपाली, उत्कर्ष रावत, अक्षय झा, मुकेश बर्मन, अनिल कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, रवि कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post