जबलपुर। भुसावल रेलवे स्टेशन के रेल यार्ड में चौथी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा 3 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को निरस्त कर दिया गया है। जिसके तहत आज 29 मार्च को जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12187 को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ के रद्द हो जाने के कारण वापसी की गरीब रथ गाड़ी संख्या 12188 भी 30 मार्च को मुंबई से जबलपुर के लिए नहीं चलेगी। इसी तरह भुसावल से इटारसी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन तथा भुसावल से कटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी 30 और 31 मार्च को निरस्त किया गया है।
मरीजों की बढ़ी मुसीबत
वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त कर देने के बाद यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस ट्रेन में अधिकांश मुम्बई में इलाज के लिए जाने वाले मरीज भी सफर करते हैै। ऐसे में एन मौके पर गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त कर देने से यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।