राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में पूर्व पार्षदों ने दिया धरना

जबलपुर। काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में काँग्रेस के पूर्व पार्षद दल द्वारा आज राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि सरकार आज आम आदमी से उसके अभिव्यक्ति के अधिकार को छीनने का कृत्य कर रही है जो लोग भी देश मे जनता की आवाज को बुलंद करने की कोशिश करते है। सरकार जांच एजेंसियों का सहारा लेकर उनकी आवाज को कुचलने का काम कर रही है । सरकार एक एक को निशाना बनाकर देश के लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। ऐसी हिटलर साही सरकार के निर्णय के विरोध में आज नोदरा ब्रिज स्थित राजीव गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, एड. तेज कुमार भगत, मुकेश राठौर, संजय बघेल, मदन लारिया, संतोष पांडेय, रामदास यादव, राकेश कांत सोनकर, संजय कनोजिया, पप्पू मरवाहा, सचिन रैकवार, नरसिंह पहलवानआदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post