जबलपुर। टीव्ही बंद करने की बात पर पति और देवर द्वारा एक महिला के साथ बेहरहमी से मारपीट कर घसीटा गया। इस मामले में थाना पाटन में बीती रात 30 वर्षीय पूजा ठाकुर निवासी ग्राम मड़ई थाना रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि उसका मायका चौधरी मोहल्ला पाटन में है। उसकी शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व ग्राम मड़ई के कंधी ठाकुर के साथ हुयी थी। महिला के मुताबिक लगभग 4 वर्ष से उसका पति आये दिन कोई भी बहाने से उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता है। वहीं उसका देवर गणेश भी उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके 2 बच्चे है जिनके कारण वह प्रताड़ना सहती आ रही है। 24 मार्च की दोपहर के वक्त उसके बच्चे टीव्ही देख रहे थे। जिसपर पति ने आकर टीव्ही बंद कर दी। उसने टीव्ही बंद करने का कारण पूछी तो पति एवं देवर गणेश दोनों हाथ मुक्कों से मारपीट कर घसीटने लगे और उसे घर से भगा दिये बोले कि दुबारा आयी तो जान से खत्म कर देेेगें। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पति और देवर ने मिलकर महिला को बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा...
byeditor in chief
-
0