नरवाई में लगाई आग...बाजू के खेत में खडी गेंहू की फसल हुई खाक


जबलपुर।
नरवाई में आग लगाने से बाजू के खेत में खड़ी गेंहू की लाखों रूपए कीमत की फसल जलकर खाक हो गई। इस मामले में थाना मझगवा में 35 वर्षीय अजय पटैल निवासी देवरी नवीन ने रिपेार्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि ग्राम महगवंा हार में सुकरत गोंड़ की साढ़े तीन एकड़ जमीन को 1 लाख 20 हजार रूपये में खेती करने की लिये सिकमी में लिया है। जिसमें उसने गेंहू की फसल बोई थी उसी जमीन के बाजू में बबोलीराम लोधी का खेत है जिसकी फसल 2 दिन पहले कट गयी है उसके खेत की फसल पकी खड़ी है। सुबह के वक्त वह अपने खेत में गेंहू की फसल कटवाने के लिये गया था। उस दौरान महल सिंह गोंड़ अपने खेत में था उसी समय उसके खेत के बाजू से बबोलीराम लोधी तथा बबोली राम का भाई परसू लोधी निवासी ग्राम दशर्मन थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी के अपने खेत की नरवाई में आग लगाने लगे।
साढ़े तीन एकड़ में बोई थी फसल
इस दौरान उसने एवं महल सिंह ने कहा कि अभी खेत की नरवाई में आग नहीं लगाओ उसकी खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। लेकिन इसके बाद भी बबोलीराम लोधी, परसू लोधी अपने खेत की नरवाई में आग लगा दी। जिससे आग फैलकर उसकी गेहूं की फसल में लग गई। आनन-फानन में उसने एंव अन्य लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहंीं बुझी और उसकी साढ़े तीन एकड़ जमीन की फसल लगभग 90 क्विंटल गेहूं कीमती लगभग 1 लाख 90 हजार रूपये का जलकर नष्ट हो गई। वहीं महल सिंह के खेत में रखी लगभग 5 हजार रूपए कीमत की तिरपाल जलकर राख हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post