पैट्रोलपंप से मैनेजर ने किया एक हजार लीटर डीजल चोरी...

जबलपुर।
होली पर्व पर अवकाश के दौरान एक पेट्रोल पम्प के मैनेजर द्वारा हजारों रूपयों की कीमत का डीजल चोरी कर लिया गया। इस मामले में थाना कटंगी में 55 वर्षीय शेखर सराफ निवासी नुनहाई सराफा बाजार जबलपुर ने लिखित शिकायत कर बताया कि उसका ग्राम भिलौदा (कटंगी) मेन रोड पर उसका एचपी कंपनी का अनमोल पेट्रोलियम के नाम से पेट्रोलपम्प है। होली के अवसर पर उसने पेट्रोल पम्प को को बंद कर दिया था और सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दिया था। पेट्रोल पम्प की देखरेख हेतु चौकीदार कंधीलाल गौड़ निवासी सरा बोरिया को रखे थे। इसके बाद 9 मार्च को पेट्रोल पम्प खुला और पेट्रोल डीजल की बिक्री चालू हो गई। इस दौरान उसे जानकारी लगी की टैंक में नाप लेने पर डीजल का स्टाक कम आ रहा है।
सीसीटीव्ही से हुई आरोपी की पहचान
जिसपर उसने पम्प आकर पम्प में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये तो फुटेज में कंधीलाल गौड़ की मिली भगत से डीजल चोरी होने के साक्ष्य मिले। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायत की जांच की गई तो पाया गया कि पेट्रोलपम्प के संचालन हेतु उमाकांत राजपूत निवासी भिलौदा (बोरिया) एवं अन्य वर्करों को रखा गया है। पेट्रोलपम्प की चाबियां मैनेजर उमाकान्त राजपूत ने अपने पास रखा था, पम्प की देखरेख रात्रि में कंधीलाल गौड़ करता था। वहीं पेट्रोल पम्प की चाबियां मैनेजर उमाकान्त राजपूत के पास थी। पुलिस ने मैनेजर उमाकांत राजपूत निवासी ग्राम भिलौदा कटंगी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post