पमरे अंतर विभागीय एथलेटिक्स महिला वर्ग में मरियम और शिखा को मिला प्रथम स्थान...

 

जबलपुर . पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के तत्वधान में 14 मार्च से 17 मार्च तक अंतर विभाग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में क्रिकेट का फाइनल ऑपरेटिंग विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.  वही बैडमिंटन में ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट विजेता बनी. 100 मीटर दौड़ में शिखा कमर्शियल ने प्रथम स्थान अपने नाम किया, वही 100 मीटर तेज चाल में मरियम मैकेनिकल ने प्रथम स्थान जीता. फाइनल मुकाबले में आरपीएफ वर्सेस ऑपरेटिंग के बीच खेला गया. जिसपर  आरपीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन जोड़े 10 ओवर में वही ऑपरेटिंग   डिपार्टमेंट ने इस लक्ष्य को 8 ओवर में ही पूरा कर दिया और छह विकेट से इस प्रतियोगिता को जीत लिया. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के तत्वधान में रेलवे स्टेडियम  के समापन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  दीपक गुप्ता मंडल खेलकूद अधिकारी, सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, मनीष पटेल सहायक कार्मिक अधिकारी, अरविंद , असलम अली, संजू ओझा, अनीश सिंह, राजेश कापसे, विकास प्रकाश उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post