मुख्यमंत्री से मिले मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारी... सौंपा ज्ञापन... देखिये वीडियो

जबलपुर.
शहर पहुंचे मुख्यमंत्री को  मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा सहित कई पदाधिकारियो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्वारीघाट छेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को लेकर मध्य भारत  मोर्चा आवाज उठाते आ रहा है, जिसके चलते थाना प्रभारी मोर्चा के पदाधिकारियो से व्यक्तिगत रंजिश रखने लगी है. बीते दिवस जब एक म्रतक के परिजनों द्वारा सड़क पर शव रखा गया तो मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव और आशीष मिश्रा को उनके बुलाने पर जाना पड़ा

 मध्य भारत मोर्चा ने बताया की  उन्हें यह नही पता था कि किसी की आवाज बनना उन पर भारी पड़ जाएगा. जबकि वह घटना स्थल पर बाद में पहुचे ओर पुलिस से बात की मगर पुलिस ने उनको ही घटना का मुख्य आरोपी बना दिया और गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर चौकी में  विभिन्न धाराओ जिसमे 341, 147, 149 के तहत मामला कायम कर दिया । साथ ही थाना प्रभारी द्वारा थाने बुलाकर आशिष मिश्रा को अपराध लगाने की भी धमकी दी गई एवं  उनके परिजनों को भी कॉल कर आशिष के खिलाफ बयान देने थाने बुलाया गया।जिसे लेकर मोर्चा सदस्यों ने  मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post