टैक्स वसूली के आखिरी दिन कैश काउंटरों से नदारद दिखे नगर निगम कर्मचारी...राशि जमा करने इंतजार करते रहे करदाता

जबलपुर । आज 31 मार्च को नगर निगम द्वारा करदाताओं अधिभार रहित बकाया करों की राशि जमा करने का अंतिम दिन दिया गया था । जिसपर निगमायुक्त द्वारा शहर के सभी करदाताओं से बार-बार समय पर कर जमा करने अपील की जा रही थी। जिसमें उन्होंनें यह भी बताया था कि करदाता अतिरिक्त अधिभार से
बचने घर बैठे ऑन लाइन सुविधा के साथ-साथ मुख्यालय एवं सभी 16 संभागीय कार्यालयों के कैश काउंटर में जाकर सुबह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक बकाया करों की राशि जमा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इसी बीच आज शाम शहर में स्थित नगर निगम के कई जोनों में कर्मचारी शाम से ही कैश काउंटरों में नदारद दिखे ।
कैश जमा करने इंतजार करते रहे करदाता
सूत्रों के मुताबिक आज लगभग 7 बजे गढ़ा स्थित नगर निगम के जोन क्रमांक 2 पर सारे कैश काउंटर खाली पड़े रहे और वहां पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस दौरान कई करदाता कर्मचारी न होने के कारण वापस चले गए और कई करदाता टैक्स न जमा कर पाने के कारण परेशान नजर आए । 


कल से लगेगा 8 प्रतिशत अतिरिक्त अधिभार
नगर निगम कमिश्रर द्वारा 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करने वालों पर 8 प्रतिशत एक्स्ट्रा अधिभार लगाने कहा गया था। अब ऐसे में जब करदाता खुद ही समय पर अपना कर चुकाने नगर निगम के कैश काउंटरोंं में पहुंच रहे है और कर्मचारी न होने के कारण अपनी बकाया राशि नहीं जमा कर पा रहे हैं तो ऐसे में उन्हें अधिक अधिभार लगाना कैसे उचित होगा । 


Post a Comment

Previous Post Next Post