कथा सुनने पनागर गए युवक को ऑटो हुआ चोरी...


जबलपुर।
पनागर में कथा सुनने गए एक युवक का ऑटो चोरी हो गया। इस मामले में पनागर थाने में न्यू कंचनपुर अधारताल निवासी 40 वर्षीय देवीप्रसाद केवट ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह आटो चलाता है। 26 मार्च को घर के लोगों को लेकर अपनी लोडिंग आटो से पनागर कथा सुनने आया था। दोपहर लगभग 3 बजे अपनी आटो मंझौली रोड बरझाई में कविता गैस एजेन्सी के सामने खड़ा कर परिवार सहित कथा सुनने चला गया था। शाम ेको कथा सुनने के बाद वह जैसे ही वापस आया तो उसकी आटो गायब थी। उसने आसपास आटो की तलाश की पता नहीं चला है कोई अज्ञात चोर उसकी लोडिंग आटो चोरी कर ले गया है। इस दौरान युवक ने कई जगजह आटो तलाश  किया लेकिन कहीं नहीं मिला। जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post