जबलपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सोने-चांदी के जवेर और नगदी पार कर ली गई। इस संबंध में थाना कटंगी में 27 वर्षीय कमलेश विश्वकर्मा निवासी गनियारी ने रिपेार्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। 21 मार्च को वह अपने परिवार सहित रामपुर गोरखपुर चला गया था। बीती रात वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। वहीं अंदर रखी आलमारी का लॉक टूटा था जिसमें से सोने-चांदी के जेवर ओर 11 हजार रूपये नगद गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ग्राम पंचायत में खड़ा था ट्रेक्टर
इसी प्रकार खितौला थाने में केवलारी निवासी 40 वर्षीय महेन्द्र कुमार बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह ग्राम पंचायत केवलारी में चपरासी का काम करता है। पंचायत को लगभग 5 वर्ष पहले एक पानी का ट्रेक्टर टेंकर मिला है जो पंचायत में ही खड़ा रहता है। बीती शाम पंचायत में ताला लगाकर घर चला गया था। सोमवार सुबह जब वो पंचायत खोलने आया देखा कि पंचायत के बाहर खड़ा पानी का ट्रेक्टर टेंकर के दोनों टायर डिक्स सहित कीमती लगभग 8 हजार रूपये के गायब थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।