जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों के बीच हुआ खुनी संघर्ष...जमकर चली लाठियां.. देखे वीडियो

जबलपुर. जमीनी विवाद को लेकर चरगंवा गांव में 2  पक्ष आपस में इस कदर भिड़े की दोनों पक्षों  ने एक दुसरे पर जमकर लाठियां बरसाई । इस घटना में दोनों ही पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गये है. वहीं सूचना मिलने के बाद चरगंवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों पर मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को दशरथ साहू और चोभाराम पटेल के परिवार वाले के बीच 8 हजार स्क्वायर फीट के प्लाट को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों ही गुटों में जमकर विवाद हुआ, इस विवाद में जहां दशरथ साहू को चोट आई है तो वही आशीष पटेल भी इस घटनाक्रम में घायल हुआ है। चरगंवा थाना प्रभारी के मुताबिक  2 किलोमीटर की दूरी पर 8000 स्क्वायर फीट प्लाट के लिए चोभाराम पटेल और दशरथ साहू का परिवार आपस में भिड़ गया था। चोभाराम पटेल का कहना है कि जिस प्लाट को लेकर विवाद हुआ है वह उनका पुश्तैनी है। यह भी बताया की दशरथ साहू के परिवार वालों ने उस प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया था। इसी बात को लेकर दशरथ साहू और चोभाराम पटेल का परिवार आपस में भिड़ गया।

जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद में चरगंवा थाना पुलिस ने जहां चोभाराम पटेल, आशीष पटेल, देवेश पटेल रोहित और गुलई के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वही साहू परिवार से दशरथ साहू, मुन्ना साहू, श्याम साहू और एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post