जबलपुर को मिली देश-विदेश मे ख्याति...इंडियन स्मार्ट सिटी एक्सपो में जीते 2 खिताब

जबलपुर।
दिल्ली के प्रगति मैदान मे 27 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित हुए 3 दिवसीय 8वीं इंडियन स्मार्ट सिटी एक्सपो में जबलपुर स्मार्ट सिटी को 2 अवार्ड मिले है।  जिसमें पहला अवार्ड बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर के लिए निधि सिंह राजपूत को मिला एवं दूसरा अवार्ड गवर्नेंस एवं एकॉनमी के लिए प्राप्त हुआ। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ चंद्रप्रताप गोहल ने एक्सपो के दूसरे दिन जबलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा किये गये कार्यो मे इनवेस्टमेंट ऑपरच्यूनिटी के विषय मे जानकारी दी। जिससे की स्मार्ट सिटी द्वारा की गई परियोजनाओं से लाभ मिल सके। एक्सपो के अंतिम दिन स्मार्ट सिटीज अवार्ड में जबलपुर को 2 अवार्ड मिले जिन्हे स्मार्ट सिटी के जीआईएस एक्सपर्ट बालेंद्र शुक्ला, ई- गवर्नेंस मैनेजर गजेंद्र सिंह एवं प्रोग्रामर योगेश भालेराव ने प्राप्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post