जबलपुर से इंदौर की उड़ान पर लगा विराम... यात्रियों को वापस मिल रहा टिकिट का रिफंड

जबलपुर। जबलपुर से इंदौर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। इसके पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए हवाई सेवा बंद की थी। वहीं अब एलाइस कंपनी ने जबलपुर से इंदौर रूट पर जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। एलाइंस एयर कंपनी में जबलपुर से इंदौर उड़ान को अपने से दूर से हटा लिया है। वहीं जिन हवाई यात्रियों ने आने वाले दिनों में जबलपुर से इंदौर के बीच टिकट बुक कराई है। उन्हें भी वापस किया जा रहा है। लेकिन इसके बदले एलाइंस एयर 28 मार्च से सप्ताह में 3 दिन जबलपुर से हैदराबाद की सेवा शुरू करेगा। गौरतलब है कि हाल ही में स्पाइसजेट एलाइंस की जबलपुर-इंदौर उड़ान बंद होने से पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जबलपुर से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को बंद कर दिया था।जिसके बाद यात्रियों की परेशानियां अचानक बढ़ गई थी। जिसको लेकर सांसद राकेश सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस के सीएमडी अजय सिंह से मुलाकात की थी। जिन्होंने भरोसा दिया था कि जबलपुर से जल्द ही बंद उड़ानों को दोबारा शुरू किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post