जबलुपर। एक आरोपी द्वारा घर को अहाता बनाकर संचालित किया जा रहा था। जिसकी खबर पुलिस को लगते ही मौके पर दबिश दी गई। जहां से बैठकर शराब पी रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकडा है। इस संबंध में थाना गोरखपुर में बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश चक्रवर्ती ने कुम्हार मोहल्ला स्थित अपने घर में अवैध अहाता बना रखा है। जिसमें कुछ लोग शराब खरीदकर निकल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर कैलाश चक्रवर्ती के अहातानुमा घर की देहरी पर कुछ लोग अंदर से शराब लाकर पीते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर अंदर कमरे में चले गये एवं कुछ व्यक्ति जो कमरे के बाहर शराब पी रहे थे। वहीं घर के अंदर एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी से देशी शराब के पाव लोगों को बेचते दिखा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 19 वर्षीय हिमांशु कोरी निवासी हनुमान मंदिर के सामने जोगी मोहल्ला गोरखपुर बताया एवं पूछताछ पर घर के मालिक कैलाश चक्रवर्ती के कहने पर पिछले 2 दिन से शराब बेचना बताया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 45 वर्षीय नीलकमल बेन निवासी पुरानी कलारी के पास आजाद चौक रामपुर, 46 वर्षीय रीतेश विक्टर निवासी सर्वेंट क्वाटर जानशन हायर सेंकेण्डरी स्कूल गोरखपुर, 63 वर्षीय राजेन्द्र चौहान निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी हिमांशु कोरी के कब्जे से 22 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री से अर्जित 1 हजार 70 रूपये, देशी मसाला के 3 खाली पाव, देशी प्लेन के 5 खाली पाव, 5 डिस्पोजल गिलास आदि चीजें बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी हिमांशू कोरी, नीलकमल बेन, रीतेश विक्टर, राजेन्द्र चौहान तथा कैलाश चक्रवर्ती के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय, सुजीत की भूमिका रही।