जबलपुर । जिले के दो अलग-अलग थानों में 2 पक्षों में मारपीट की वारदातें सामने आई है। पहले मामले में थाना पाटन में बीती रात 33 वर्षीय सोनू सिंह गौंड़ ठाकुर निवासी ग्राम देवी सुरैया ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि 27 मार्च को वह पाटन वाले राहुल अग्रवाल की गाड़ी खड़ी करके अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह नित्य गोपाल मंदिर के आगे वेयर हाउस के सामने पाटन रोड पहुॅचा कि उसके गांव के प्रदीप प्रधान, लखन प्रधान आये एवं परिवार की पुरानी बुराई को लेकर दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे उसने गालियां देने से मना किया तो लखन प्रधान ने डंडे से हमला कर चोट पहुॅचा दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी दिये। वहीं 45 वर्षीय लखन प्रधान निवासी देवी सुरैया ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह एंव उसका बेटा प्रदीप प्रधान दोनों पाटन के रामसेठ के यहां मजदूरी करने के बाद खेत में लगी फसल में दवाई डालने के लिये दवाई लेने पाटन आये थे एवं दवाई लेकर वापस जा रहे थे। शाम के समय नित्य गोपाल मंदिर के आगे वेयर हाउस के सामने पाटन रोड पर पहुॅचे कि रोड पर गांव का सोनू गोंड़ ठाकुर, मोनू गोंड़ ठाकुर, मिले जिन्होने पारिवारिक विवाद के चलते लाठी से हमलाकर माथा, हाथ पैर, पीठ में तथा उसके लड़के चोटें पहुॅचा दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मां को धमकी देने पर हुआ विवाद
इसी प्रकार थाना बेलबाग में 26 वर्षीय सौरभ सोनकर निवासी गलगला मार्केट गुरंदी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि बीती शाम वह अपने घर में सो रहा था तभी मां मोहिनी सोनकर के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाहर आया देखा कि राकेश सोनकर , शिवा सोनकर, वासू सोनकर, हर्ष सोनकर चारों उसकी मां के साथ गाली गलौज कर रहे थे। उसने सभी केा गालियंा देने से मना किया तो चारों उसके साथ गाली गलौज करने लगे राकेश सोनकर ने रॉड से हमलाकर सिर मे चोट पहुॅचा दी। शिवा , वासू, हर्ष ने हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा उसे एवं उसकी मां केा जान से मारने की धमकी दिये। वहीं इस मामले में 50 वर्षीय राकेश सोनकर निवासी दिलबहार होटल के पास बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी कपड़े की दुकान में बैठा था तभी एक ग्राहक आया जिसे रज्जन सोनकर ने बुलाया। उसने रज्जन सोनकर को ग्राहक को बुलाने से मना किया इसी बात पर रज्जन सोनकर, सौरभ सोनकर, गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया सौरभ ने लोहे की किसी चीज से हमलाकर हाथ की छोटी वाली उंगली में चोट पहॅुचा दी। वहीं सौरभ सोनकर एवं गौतम सोनकर ने डंडे से हमलाकर उसे माथे पर चोट पहुॅचाकर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।