जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को बरेला पहुँचकर यहाँ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने लगाये जा रहे शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सुमन ने शिविरों में मौजूद महिलाओं से चर्चा भी की तथा उन्हें ई.केवायसी से लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनए बैंक खाते को आधार से लिंक कराने तथा खाते को डीबीटी इनेबल्ड कराने की प्रक्रिया समझाई। उन्होलनें नगर परिषद कार्यालय में चल रहे ई.केवायसी के कार्य का जायजा भी लिया तथा उन्होंने ने वार्ड क्रमांक 12 स्थित ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर को सील करा दिया है। नमामि पेन कार्ड सेंटर एंड ऑनलाइन सर्विसेज नाम के इस कियोस्क सेंटर के विरुद्ध यह कार्यवाही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं की ई.केवायसी करने में रुचि नहीं दिखाये जाने पर की गई। इस सेंटर द्वारा नौ मार्च से अभी तक केवल 17 महिलाओं की ही ई.केवायसी की गई थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पीके सेन गुप्ता, तहसीलदार बरेला रश्मि चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका झारिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
चौथे दिन दर्ज हुये 14 हजार 556 आवेदन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जबलपुर जिले में बुधवार को 14 हजार 546 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं। इन्हें मिलाकर योजना के तहत चार दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे शिविरों के माध्यम से कुल 59 हजार 053 पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन किये जा चुके हैं। जिला प्रबंधक ई.गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बुधवार की शाम 7.30 बजे तक कुल दर्ज हुये आवेदनों में से नगर निगम जबलपुर में 13 हजार 037, मझौली में 8 हजार 318, पाटन में 6 हजार 395, सिहोरा में 5 हजार 692, शहपुरा में 5 हजार 628, जनपद पंचायत जबलपुर में 5 हजार 088, कुंडम में 4 हजार 945, पनागर में 4 हजार 530, सिहोरा में 1 हजार 815, पाटन में 644, बरेला में 565, मझौली में 550, कटंगी में 526, केंट क्षेत्र में 456, भेड़ाघाट में 347, शहपुरा में 315 तथा पनागर में 202 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं। महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।