3 दिन बचे हैं शेष, नहीं तो जमा करना पड़ेगा 8 प्रतिशत एकस्ट्रा कैश...निगमायुक्त ने की करदाताओं से अपील

जबलपुर।
नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य 320 करोड़ की प्राप्ति हेतु संभागवार एवं वार्डवार निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजस्व अमले के द्वारा एक-एक करदाताओं के घर दस्तक देकर वसूली कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त श्री वानखड़े ने बताया कि अब करदाताओं के पास छूट के साथ बकाया करों की राशि जमा करने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। उन्होंने ऐसे सभी करदाताओं से जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गई है उन सभी करदाताओं से अपील की है कि 31 मार्च तक समस्त बकाया करों की राशि जमा कर छूट का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2023 से बकाया करों की राशि पर 8 प्रतिशत अधिभार लगाकर करदाताओं से वसूली की जायेगी। उन्होंने कहा है कि करदाता कहीं भी नजदीकी के संभागीय कार्यालयों के साथ-साथ निगम मुख्यालय के कॉलसेन्टर के काउंटर में आकर सुविधाजनक बकाया करों की राशि जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post