ट्रैन की चपेट में आने से तेन्दुए की मौत

जबलपुर.बीती रात पश्चिम मध्य रेलवे सतना रेल खंड में एक तेंदुआ किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया औऱ  दम तोड़ दिया।  घटना की जानकारी वन  विभाग एवं आरपीएफ टीम को लगते ही वह मौके पर पहुंची जहां प्रारंभ कार्रवाई के उपरांत वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुआ को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक मप्र एवं उत्तर प्रदेश की बॉर्डर मारकुंडी रेंज के अंतर्गत मझगवा एवं टिकरिया रेलवे स्टेशन के मध्य एक 5 साल का तेंदुआ अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।  तेंदुआ मारकुंडी के जंगल से विचरण करते हुए यहां पहुंचा था जहां पर वह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post