जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों कार्यवाही की गयी. इसी क्रम में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 12 हज़ार 485 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 17 लाख 28 हजार 590 रूपये जुर्माना वसूला गया। वही अकेले फरवरी माह में पमरे के तीनों मण्डलों में कुल 1 हज़ार 660 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा उनसे 2 लाख 34 हजार 300 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मध्य रेल द्वारा पश्चिम जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।