जबलपुर। पनागर क्षेत्र में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इसी कथा मैं बीते दिन एक मासूम बालिका की अत्यधिक गर्मी से दम घुटने के कारण मृत्यु हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पंडाल में मासूम बालिका की अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कटनी जिला स्थित ढीमरखेड़ा क्षेत्र से एक डेढ़ साल की मासूम दिव्यांशी नामक बालिका अपने माता पिता के साथ श्रीमद् भागवत कथा सुनने पनागर पहुंची थी। कथा के दौरान पंडाल में अत्यधिक भीड़ होने के कारण बालिका की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद आनन-फानन में बच्ची को माता पिता एवं अन्य जनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने बताया की उनके पास इस बारे में सिर्फ अभी इतनी ही जानकारी लग पाई है कि कटनी के डिमर खेड़ा क्षेत्र से एक बालिका अपने माता पिता के साथ कथा सुनने आई थी जिसकी तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई।
पीएम के बाद होगा खुलासा
पुलिस के मुताबिक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किन कारणों से हुई उसका खुलासा हो पाएगा।