संस्कारधानी में कई क्षेत्रों के बदले जाएंगे नाम... मेयर इन काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला

जबलपुर। आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक शाम 4 बजे से आयोजित की गई, जिसमें शहर के नागरिकों के लिए 280 करोड़ रूपये के पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के संबंध में महापौर श्री अन्नू ने बताया कि अमृत फेस-2 के अंतर्गत 280 करोड़ रूपये के कार्य कराये जायेगें, जिसमें नई 18 उच्चस्तरीय पानी टंकियों का निर्माण, पाइप लाइन का व्यापक विस्तारीकरण, गंदे पानी की सप्लाई रोकने के साथ-साथ लीकेज का पता लगाने तथा उसका तत्काल सुधार कराने के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेशन यंत्र लगाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्य किये जायेगें। उन्होंने बताया कि संस्कारधानी के समस्त घरों में 2 सालों के अंदर नर्मदा जल पहुंचेगा। बैठक में सिविक सेन्टर उद्यान का नाम भारत माता के नाम से नामकरण करने तथा भारत माता मंदिर की स्थापना करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किये गए। उन्होंने कहा कि सिविक सेन्टर उद्यान के नामकरण के अलावा  सामाजिक समरस्ता का विस्तारीकरण करते हुए तथा जनभावनाओं की मंशानुसार म.प्र. पर्यटन कार्यालय के सामने चौराहे का नाम भगवान चित्रगुप्त चौराहा नामकरण एवं भगवान चित्रगुप्त मार्ग, अधारताल स्थित हनुमान मंदिर के सामने तिराहा का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम, जवाहरगंज वार्ड में मछरहाई का नाम संत 108 सुधा सागर मार्ग, झंडा चौक ग्वारीघाट का नामकरण सम्राट अशोक के नाम एवं दक्षिण सिविल लाइन्स स्थित श्री सांई बाबा मंदिर चौराहे का नाम श्री सांई चौक के नाम से नामकरण करने की मंजूरी देकर सदन की ओर अग्रेषित किया गया है।
9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता किया पारित
मेयर इन काउंसिल की बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भी राहत प्रदान करते हुए शासन निर्देशानुसार 9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता संबंधी प्राप्त प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, लक्ष्मी गोटिया, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी एवं विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post